नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में संक्रमण के 60 हजार 471 नए मामले दर्ज किए गए हैं, यह आंकड़ा पिछले 75 दिनों में सबसे कम है। वहीं, इस दौरान ढाई हजार से ज्यादा लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 60,471 नए मामले और 2,726 मौतें दर्ज की गई हैं। ताजा मामलों के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,95,70,881 तक पहुंच गई है और मरने वालों का आंकड़ा 3,77,031 हो गया है। वहीं, बीते 24 घंटों में 1,17,525 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। देश में फिलहाल 9,13,378 सक्रिय मामले हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts