- 2.31 लाख मरीज हुए स्वस्थ


नई दिल्ली । देश में पिछले दिन के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 32 हजार 788 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 3,207 लोगों की मौत हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे 2 लाख 31 हजार 456 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
बुधवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2,83,07,832 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 3,35,102 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 17,93,645 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2,61,79,085 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 92.48 प्रतिशत हो गया है।

पांच करोड़ कोरोना टेस्टिंग कर बनाया कीर्तिमान
उत्तर प्रदेश में राहत की खबर है कि कोरोना रिकवरी रेट 97.1 फीसद तक पहुंच गया है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान सिर्फ 1514 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। राज्‍य में इस वक्‍त एक्टिव केसों के संख्‍या 30 हजार से भी कम है। साथ ही कोरोना टेस्टिंग में नया कीर्तिमान कायम कर लिया है। प्रदेश में अब तक पांच करोड़ टेस्‍ट हो चुके हैं।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में ट्रेसिंग-टेस्टिंग के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश ने प्रारंभ से ही एग्रेसिव होने की नीति अपनाई है। यही कारण है कि आज प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। विगत 24 घंटे में कुल 3,31,511 टेस्ट किए गए, जबकि 1514 नए केस की पुष्टि हुई है और 4,439 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts