नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चारों तरफ अपने पांव पसारते हुए लगातार अपना कहर बरपा रही है। महामारी से बुरी तरह भयभीत हुए लोग ऊंचाई से कूदकर अपनी जान गवाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। गुजरात के भावनगर शहर के नीलम बाग क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल की तीसरी मंजिल पर चढ़े कोरोना संक्रमित मरीज ने नीचे छलांग लगा दी। जिससे जमीन पर गिरते ही कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई।
बुधवार को पुलिस ने बताया भावनगर शहर के नीलम बाग क्षेत्र स्थित सर टी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज 45 वर्षीय अरविंद भाई को परिजनों द्वारा इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। चिकित्सक कोरोना पीडित इस मरीज का इलाज करने में लगे हुए थे। भावनगर के मार्ग बिहार अखाड़ा के निकट रहने वाला 45 वर्षीय अरविंद भाई बुधवार को अस्पताल के स्टाफ से नजरें बचाकर चिकित्सालय की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया और कोरोना से भयभीत हुए अरविंद भाई ने नीचे छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार चारों तरफ अपना कहर बरपा रही है। जिसके चलते अस्पतालों में बेड की कमी उत्पन्न होने के साथ ऑक्सीजन व अन्य दवाओं की कमी उत्पन्न हो गई है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है। गुजरात में भी कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके चलते लोगों में कोरोना की वजह से मौत का भय उत्पन्न हो रहा है और लोग तड़प तड़प कर जान देने के बजाय आत्महत्या करने जैसे आत्मघाती कदम उठा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts