नई दिल्ली।  सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया है। पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के कारण आज लगातार पांचवें दिन भी शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 266.05 अंक की उछाल के साथ 51,381.27 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83.35 अंक चढ़कर ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाते हुए 15,421.20 अंक के स्तर पर खुला।
आज का कारोबार शुरू होते ही पिछले दो कारोबारी दिनों की तरह एक बार फिर मंदडियों ने हावी होने की कोशिश की। जिसके कारण बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स शुरुआती दस मिनट में ही गिरकर 51,298.89 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद तेजड़ियों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया। जिसके कारण खरीदारी के जोर से सेंसेक्स एक बार फिर 51,477.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद से बाजार में कभी लिवाली का जोर चल रहा है, तो कभी बिकवाली का दबाव बन रहा है। लेकिन कुल मिलाकर अभी तक के कारोबार में तेजी का ही रुख ज्यादा नजर आ रहा है। 
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी आज 83.35 अंक की उछाल के साथ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 15,421.20 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बिकवाली के दवाब में निफ्टी भी एक बार गिरकर 15,405.45 के स्तर पर पहुंचा। लेकिन इस स्तर पर पहुंचने के बाद शुरू हुई लिवाली ने निफ्टी में भी पर लगा दिया। जिसके कारण निफ्टी उछल कर 15,455.55 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts