मेरठ। जिला प्रशासन ने दवा व्यापारियों की सहुलियत केा देखते हुए खेर नगर क्षेत्र में बैंकों को खोलने का फैसला किया है। जिससे दवा बैंकों में पैसा जमा करा सके। 
  जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी से  फोन पर वार्ता करते हुए जो 3 दिन बैंक बंद कराए गए थे उसके विषय पर आपत्ति दर्ज कराई वह सोमवार को बैंक खोलकर पैसा जमा कराने की सुविधा के लिया बात की जिससे दवा की आपूर्ति को सुचारू रूप से हो सके जिस को संज्ञान में लेते जिलाधिकारी ने एलडीएम से बात करने के लिए कहा  महामंत्री रजनीश कौशल ने एलडीएम से बात कि व खेरनगर दवा व्यापार के आसपास की विभिन्न बैंकों की ब्रांच को खोलने का आग्रह किया  जिसमें एलडीएम ने ब्रांच खोलने के लिए सहमति प्रदान क र दी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts