जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयियस ने कहा है कि भारत में कोरोना की स्थिति बेहद चिंताजनक है। उन्होंने चेतावनी दी है कि महामारी का दूसरा साल पहले साल से अधिक भयावह होगा। 
अधानोम ने कहा कि भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डब्ल्यूएचओ की ओर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, मोबाइल फील्ड अस्पतालों के लिए टेंट, मास्क और अन्य मेडिकल उपकरण मदद स्वरूप उपलब्ध कराए गए हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की स्थिति बहुत चिंताजनक है। कई राज्यों में बढ़ते मामले, अस्पतालों में मरीजों की संख्या और कोरोना से मरनेवालों की लगातार बढ़ती संख्या बेहद चिंताजनक है। हम उन सभी हितधारकों को धन्यवाद देते हैं जो भारत का सहयोग कर रहे हैं।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts