नयी दिल्ली। राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ (जीएसटीए) ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिख कोरोना काल में जान गंवाने वाले सभी शिक्षकों के परिवारों को नियमों में ढील देकर आर्थिक मदद देने की मांग की है।
जीएसटीए के महासचिव अजय वीर यादव ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की दूसरी एवं जानलेवा लहर ने 100 से अधिक शिक्षकों की जान ली है। इसके मद्देनजर शिक्षा निदेशालय में मृत शिक्षकों के परिवारों काे जल्द आर्थिक सहायता देने के लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया है, लेकिन सहायता राशि के लिए दिए गए नियमों में बहुत से शिक्षकों के परिवार आर्थिक लाभ से वंचित रह जाएंगे।
उन्होंने यहां एक बयान में कहा, “ कोरोना का प्रकोप बढ़ने पर लैब्स की लंबी वेटिंग के कारण कुछ शिक्षक अपना कोरोना टेस्ट नहीं करा पाए और कुछ की रिपोर्ट गलत आईं, जिससे वे अपना इलाज नहीं कर पाए। कुछ शिक्षक अस्पताल में बेड और कुछ ऑक्सीजन की भारी कमी के कारण घर पर ही मर गए। ऐसे में उनके परिवारों के लिए अपने परिजनों का कोरोना से निधन होना साबित करना मुश्किल हो रहा है। ”

No comments:

Post a Comment

Popular Posts