मुजफ्फरनगर । हरियाणा के हिसार में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के दोरे का विरोध करने के दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए। पुलिस ने भाकियू कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बडी संख्या में कार्यकर्ता गिरफ्तार भी कर लिए हैं। इस घटना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी हिसार पहुंच गये हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कल से आन्दोलन तेज होगा और किसान टोल प्लाजा,थानों,सड़को पर धरना देंगे। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर आज भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान व प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक के नेतृत्व में किसान शिव चौक पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
No comments:
Post a Comment