मेरठ। कैंट के सभी 8 वार्डों में अब अगर कोई बीमार व्यक्ति बीमार होता है और उसको अस्पताल जाने के लिए वैन की सुविधा चाहिए तो यह सुविधा उनको घर पर ही उपलब्ध होगी। युवा मंडल और महिला मंडल की ओर से एक निशुल्क वैन सुविधा कैंटवासियों के लिए उपलब्ध की गई है। जिसके तहत ये वैन कैंट क्षेत्र में रहने वाले बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य करेगी। आज कैंट के युवा मंडल के वीके चंडियाल ने वैन कैंटवासियों को समर्पित की। उन्होंने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मौके पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री संजीव सिक्का भी मौजूद रहे। वीके चंडियाल ने बताया कि दो नंबर हैल्पलाइन के जारी किए गए हैं। ​ये नंबर 8630842721 और 7409532940 हैं। युवा मंडल के युवा कार्यकर्ता कैंट के सभी आठ वार्डों में सैनिटाइजेशन का काम भी करेंगे। जिस किसी को सैनिटाइजेशन करवाना हो वे संपर्क कर सकते हैं। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने कहा कि इस कोरोना संक्रमण काल में युवा मंडल की ये सेवा वाकई सराहनीय है। कैंट इलाके में अपनी वैन उपलब्ध होने से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना होगा। उन्होंने कहा कि बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में ही काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिससे उसकी हालत और अधिक बिगड़ जाती है। ऐसे में बीमार व्यक्ति के लिए यह वैन उसकी चिकित्सीय सहायत जल्द से जल्द दिलवाने में मददगार साबित होगी। इस दौरान राजेश भगत, कैलाश चंदोला,देवराज,प्रवीण,मनीष,प्रियंका,रीता और कल्पना आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts