बीजिंग।चीन में एक सिरफिरे युवक ने अपने नुकसान से खिन्न होकर तेज गाड़ी भीड़ पर चढ़ा दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए।
यह घटना है चीन के लियोनिंग प्रांत की, जहां शनिवार करीब आधी रात को लियू नामक व्यक्ति ने काले रंग की कार को शहर में सड़क पार कर रही भीड़ पर चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल पांच अन्य का इलाज चल रहा है। वाहन चालक लियू को हिरासत में लिया गया है।
स्थानीय पुलिस के अनुसार निवेश में नुकसान होने से नाराज लियू ने यह अपराध किया। सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, दलियान जन सुरक्षा ब्यूरो के उप महानिदेशक शु बो ने बताया कि नाराज लियू ने घटना के जरिए समाज पर अपना गुस्सा उतारा है। हालांकि गुस्सैल एवं अंसतुष्ट लोगों द्वारा आम नागरिकों पर अचानक हमलों की घटनाएं चीन में हाल के वर्षों में आम हो गई हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts