मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर बीते सप्ताह वायदा बाजार में सोना डेढ़ फीसदी मजबूत हुआ जबकि चांदी में मामूली गिरावट देखी गई।
एमसीएक्स वायदा बाजार में सोने की कीमत सप्ताह के दौरान 728 रुपये यानी 1.53 प्रतिशत चढ़कर 48,404 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। सोना मिनी भी 708 रुपये की साप्ताहिक तेजी के साथ अंतिम कारोबारी दिवस पर 48,390 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।
वैश्वि​क स्तर पर बीते सप्ताह सोना हाजिर 38.10 डॉलर चमककर 1,882.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जुलाई का अमेरिकी सोना वायदा भी 37.80 डॉलर की बढ़त के साथ शुक्रवार को 1,881.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
घरेलू स्तर पर चांदी समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 36 रुपये लुढ़क गई और सप्ताहांत पर 71,049 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी मिनी की कीमत 38 रुपये टूटकर 71,079 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.14 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ 27.59 डॉलर प्रति औंस पर रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts