मेरठ। तीन कृषि विधेयक को लेकर पिछले छह महीने से धरनारत किसानों का प्रदर्शन अब उग्र हो गया है। किसानों ने मेरठ-हरिद्वार हाइवे पर स्थित सिवाया टोल पर कब्जा कर लिया और इसको फ्री करा दिया। इस दौरान किसानों ने जय किसान और जय बाबा टिकैत के नारे लगाए। धरनारत भाकियू के कार्यकर्ताओं और किसानों का कहना है कि वे अब आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं। धरना अब तभी खत्म होगा जब भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत कहेंगे। किसानों के सिवाया टोल प्लाजा पर कब्जे के बाद पुलिस को तैनात कर दिया है।
कृषि कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर भारतीय किसान यूनियन ने काला दिवस मनाने का ऐलान किया था। उसी के तहत जगह-जगह प्रदर्शन का सिलसिला सुबह से ही आरंभ हो गया था। हाथों में तख्ती और काली पट्टी बांधकर भी प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी मात्रा में फोर्स भी टोल प्लाज़ा पर तैनात रही। एसडीएम सहित तमाम अन्य अधिकारी भी टोल प्लाज़ा पर पहुंचे और स्थितियों का आंकलन किया।
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार को हठधर्मिता छोड़कर तीनों कृषि कानून वापस लेने चाहिए और किसानों से वार्ता कर के नए कानून को बनाने की रूप रेखा तय करनी चाहिए। मेरठ के कई कस्बों और गांवों में किसानों ने केंद्र सरकार के पुतले फूंके और सरकार विरोधी नारेबाजी की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts