प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन के तहत एक जून से दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण
-    एक सप्ताह के प्रशिक्षण और एक माह के ब्रिज कोर्स के बाद दी जाएगी ऑन जॉब ट्रेनिंग
 

हापुड़, 29 मई, 2021। कोविड काल में स्वास्थ्य कर्मियों के सेवाभाव और तत्परता को देखते हुए कितने ही युवा इन विपरीत परिस्थितियों में आगे बढकर अपनी सेवाएं देना चाहते हैं। ऐसे पढ़े- लिखे युवाओं को सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं का निशुल्क प्रशिक्षण देकर प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात करने का निर्णय लिया है। हापड़ जनपद में भी छह पदों पर 30-30 युवाओं की तैनाती किए जाने की तैयारी है। कोविड काल में कुछ करने का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए सरकार एक जून, 2021 से जिला स्तर पर यह निशुल्क प्रशिक्षण शुरू करने जा रही है। अलग-अलग पदों के लिए हाईस्कूल से स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त युवाओं प्रशिक्षण प्रदान कर तैनाती दी जाएगी।  इन पदों में इमरजेंसी मेडिकल टैक्नीशियन, जनरल डयूटी असिस्टेंट (जीडीए), जीडीए-एडवांस्ड (क्रिटिकल केयर), होम हैल्थ एड, मेडिकल इक्विमेंट टैक्नोलॉजी असिस्टेंट और फ्लेबोटोमिस्ट शामिल हैं। 
कोविड-19 की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सरकार तैयारी में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती। ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टाफ की कमी पूरा करने के लिए पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण देकर तैनाती दी जाएगी। कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक ने बताया कि सात दिवसीय प्रशिक्षण एवं ‌ब्रिज कोर्स के तहत कोविड-19 से संबंधित छह पदों पर पात्र युवाओं को एक माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद दो माह प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी। 18 से 35 वर्ष तक के पात्र अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्रों के साथ उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के राजकीय आईआईटी, बड़ोदा हिन्दुआन, हापड़ स्थित कार्यालय में सपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए  डीपीएमयू, हापुड़ में एमआईएस मैनेजर गौरव डबास से मोबाइल नंबर 7991200192 पर सपर्क कर सकते हैं। गौरव डबास ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts