लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की लगातार घटती संख्या के बीच सरकार ने फिलहाल आंशिक कोरोना कर्फ्यू में शर्ताे के साथ ढील देने का अब तक कोई फैसला नहीं लिया है।
कयास लगाये जा रहे थे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को टीम-9 के साथ कोरोना प्रबंधन की समीक्षा बैठक में इस बारे में कोई निर्णय ले सकते हैं लेकिन इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार 31 मई के बाद सरकार चरणबद्ध तरीके से आंशिक कोरोना कर्फ्यू में ढील देने पर विचार कर रही है। हालांकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को 30 जून तक सख्ती के निर्देश के साथ मौजूदा स्थिति का आकलन कर पाबंदियों के बारे में निर्णय लेने की छूट दी है।
 योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आज कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 0.8 फीसदी रह गई है, जबकि रिकवरी दर 96.10 प्रतिशत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2,287 नए केस आए हैं, जबकि इसी अवधि में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 7902 है। वर्तमान में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 46,201 है। इनमें से 26,187 लोग होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। 16 लाख 21 हजार 743 प्रदेशवासियों ने अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर आरोग्यता प्राप्त की है।
उन्होने बताया कि बीते 24 घंटों में 3,30,289 सैम्पल की टेस्टिंग की गई है, इसमें 1,54,000 टेस्ट आरटीपीसीआर माध्यम से किए गए हैं। इस तरह अब तक उत्तर प्रदेश में 04 करोड़ 87 लाख 56 हजार 628 कोविड सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। इतनी टेस्टिंग करने वाला उत्तर प्रदेश अकेला राज्य है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts