नई दिल्ली।  इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन भी शेयर बाजार तेजी दिखाते हुए हरे निशान में खुले। पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के बल पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने 405.95 अंक की छलांग के साथ 49986.68 अंक के स्तर से अपने कारोबार की शुरुआत की तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 144.05 अंक की उछाल के साथ 15,067.20 अंक के स्तर पर खुला।
आज का कारोबार शुरू होते ही बाजार में लिवाली का दौर शुरू हो गया। लिवाली के रथ पर सवार हो कर सेंसेक्स ने थोड़ी ही देर में 50 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया। जोरदार लिवाली के बल पर सेंसेक्स अगले 20 मिनट में 659.37 अंक की मजबूती के साथ 50240.10 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन उसके बाद बाजार में मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया, जिसके कारण सेंसेक्स ने नीचे की ओर से फिसलना शुरू कर दिया। 
बाजार में मुनाफावसूली के दबाव के कारण शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स एक बार 50 हजार के स्तर से नीचे लुढ़क कर 49959.20 अंक के स्तर तक भी पहुंचा। लेकिन उसके बाद खरीदारी के जोर से एकबार फिर सेंसेक्स 50 हजार के स्तर के पार चला गया। सुबह पौने ग्याहर बजे सेंसेक्स 543.10 अंक उछलकर 50123.83 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts