नई दिल्ली। बुधवार की गिरावट के बाद शेयर बाजार ने आज तेजी के साथ शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स 68.88 अंक की तेजी के साथ 49,971.52 अंक के स्तर पर खुला, तो एनएसई के निफ्टी ने 12.45 अंक की तेजी के साथ 15042.60 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। 
कारोबार शुरू होते ही बाजार में तेज लिवाली का दौर बना, जिसके कारण सेंसेक्स 196.53 अंक तक उछलकर 50,099.17 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली ने बाजार पर दबाव बना दिया, जिसके कारण सेंसेक्स टॉप लेवेल से 261.69 अंक फिसलकर 49,781.48 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लिवाली और बिकवाली के बीच सेंसेक्स पहले बीस मिनट के कारोबार के बाद 95.67 अंक गिरकर 49,806.97 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 
इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 15,042.60 अंक के स्तर पर खुलने के बाद एक बार तेजी दिखाते हुए 15,069.80 अंक के स्तर तक पहुंचा, लेकिन उसके बाद बिकवाली के दवाब में आज के टॉप लेवल से 109.3 अंक गिरकर 14,960.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती बीस मिनट के कारोबार के बाद निफ्टी 46.70 अंक गिरकर 14,983.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts