गोण्डा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें कोरोना की तीसरी लहर के पहले 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों को स्पेशल बूथ तैयार कर वैक्सीनेशन कराकर सुरक्षा कवच देने की घोषणा की ।
योगी आज यहां देवीपाटन मंडल मुख्यालय गोण्डा के दौरे के दौरान आज यहां इंट्रीगेटेड कोविड कंट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उसके बाद श्री योगी ने मंडल के गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती समेत सभी चारों जिलों के प्रशासनिक आला अधिकारियों, पुलिस व स्वास्थ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।
मुख्यमंत्री नें बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाला उत्तर प्रदेश इस समय सबसे बड़ी महामारी से जूझ रहा है । उन्होनें कहा कि ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट मंत्र व निगरानी समितियों की सहायता से कोरोना मरीज में कमी आयी है । उन्होंने बताया कि अब तक चार करोड़ 67 लाख से अधिक टेस्ट किये जा चुके है । उन्होनें कहा कि केन्द्र की मदद से प्रदेश के 36 जिलो को 80000 वेल्टिनेटर, ऑक्सीजन युक्त अस्पतालों को तैयार कर कोविड मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा प्रदान की । इसका परिणाम ये रहा कि प्रदेश मे रिकवरी रेट बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के पहले विशेष अभियान के तहत 12 वर्ष आयु से कम के बच्चों के अभिभावकों काे वैक्सिन लगाई जायेगी।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुये कहा कि सभी नें अपने अपने क्षेत्रों मे अपनी निधि से धनराशि देकर ऑक्सीजन प्लांट की उपलब्धता के प्रयास किये । उन्होनें जनप्रतिनिधियों को सुझाव दिया कि वे अपने अपने क्षेत्र मे एक एक अस्पताल गोद लेकर उसको आधुनिक संसाधनों से लैस करें । उन्होनें कहा कि एक जून से प्रदेश के सभी जिलो मे 18 से 44 वर्ष के सभी लोगों के लिये कोरोना का निःशुल्क टीका लगाया जायेगा । उन्होंने कहा कि मजबूरी में लगाये गये कोरोना कर्फ्यू के दौरान किसानों की सुविधा के लिये विशेष छूट प्रदान की गयी हैं । इसके अलावा गरीब व रोजमर्रा वाले परिवारों को मुफ्त अनाज वितरण कराया जायेगा ।
मुख्यमंत्री दौरे के दौरान यहां जिला अस्पताल परिसर में स्थापित पोस्ट कोविड वार्ड पहुंचे और स्वास्थ व्यवस्था की हकीकत परख मरीजों के तीमारदारों से हालचाल जाना । इसके बाद श्री योगी परेड सरकार गांव में स्थापित क्रय केन्द्र पहुंच गये और केन्द्र प्रभारी व किसानों से संवाद किया ।
उन्होंने परेड सरकार प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र नें वार्डों का निरीक्षण कर निगरानी समिति से कार्यों की जानकारी ली और कोरोना की रोकथाम के लिये जागरूकता के टिप्स दिये । इसके पश्चात मुख्यमंत्री आजमगढ़ के लिये रवाना हो गये।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts