मेरठ। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में कोरोना को लेकर हो रही परेशानियों को देखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि को बढ़ाया गया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 16 व 17 जून को होना था। इसके आवेदन की तिथि 15 अप्रैल रखी गई थी किन्तु कोरोना संक्रमण के फैलने से छात्र आवेदन करने से वंछित रह गए। इसके चलते कृषि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया। कुलसचिव डा. बीआर सिंह ने बताया कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 15 से 30 अप्रैल कर दिया गया है। फीस जमा कराने के लिए तिथि को 16 अप्रैल से 1 मई कर दिया गया है। इसके अलावा आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि को भी 17 अप्रैल से बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दिया है। बताया कि परीक्षा की पूर्व में निर्धारित तिथियों में भी परिवर्तन संभावित है, जिसकी सूचना विवि वेबसाइट पर अलग से दी जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts