मेरठ। बुधवार को व्यापार मंडल में पदाधिकारी बनाए गए एक श्नेता जीश् पद मिलने की खुशी में वीआईपी सर्किट हाउस के प्रोटोकॉल को भी भूल बैठे। इस दौरान व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस से रोड शो निकालते हुए जमकर नारेबाजी की। हैरत की बात है कि वीवीआईपी लोगों के लिए बनाया गये सर्किट हाउस में घंटों हुड़दंग मचा रहा और प्रशासनिक अधिकारियों को कानो कान खबर तक नहीं हुई। दरअसलए शहर के रहने वाले शहजाद सैफी को राष्ट्रीय व्यापार मंडल का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मंगलवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज बाबू रस्तोगी और नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष शहजाद सैफी के नेतृत्व में एक रोड शो का आयोजन किया गया। खास बात यह रही कि यह रोड शो जिले के सर्किट हाउस से निकाला गया। जिसमें सिर्फ वीवीआइपी नेताओं या अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था होती है। सैकड़ों वाहनों के साथ सर्किट हाउस में पहुंचे व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और हुड़दंग करते हुए सर्किट हाउस के प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाईं। मगर इस दौरान किसी अधिकारी को कानो कान खबर नहीं हुई। हालांकि जब इस मामले में शहजाद सैफी से सवाल किया गया तो उन्होंने अपने पास सीओ सिविल लाइन की अनुमति होने की बात कहकर कन्नी काट ली।
No comments:
Post a Comment