: प्रतापगढ़, 07 मार्च । जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में रविवार को सुबह रानीगंज पट्टी मार्ग पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, दो लोग घायल हो गए। 
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। सभी कानपुर जिले के रहने वाले थे और किसी कार्यक्रम में शामिल होने जौनपुर जा रहे थे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन को हादसे की सूचना दे दी गई है।
हादसे में साहिल सिंह (26) पुत्र विजयपाल निवासी किदवई नगर, पवन (24) पुत्र रमेश निवासी सैनी नौबस्ता जनपद कानपुर की मौके पर मौत हो गई। जबकि निखिल शुक्ला (24) पुत्र हरिश्चंद्र निवासी नौबस्‍ता और आरएन सिंह (25) पुत्र विजय पाल सिंह निवासी किदवई नगर कानपुर घायल हो गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts