मेरठ। आईआईएमटी विश्वविधालय के स्कूल ऑफ कम्प्यूटर सांइस विभाग व आईआईटी कानपुर टेककृति के तत्वाधान मे दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का प्रारम्भ प्रति उप कुलपति ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। 

       कार्यशाला मे बीसीए व बीएस कम्प्यूटर सांइस व एमसीए के छात्र. छात्राओ ने प्रतिभाग किया। वर्कशॉप आईआईटी कानपुर के रोबोटिक्स व डेटा सांइस एक्सपर्ट द्वारा कार्यन्वित की गई।नवीनतम टेक्नोलॉजी मे रोबोटिक्स व डेटा सांइस के उभरते महत्व के साथ उनकी बारीकियो का भी विश्लेषण करते हुए एक्सपर्टस ने उनके उपयोग पर भी प्रकाश डाला। इस कार्यशाला का उद्देश्य विषय.विशेषञो द्वारा छात्रो को रोबोटिक्स व डेटा सांइस के लैब एक्सरसाइज से अवगत कराना है व कार्यशाला के समापन पर छात्रो का मूल्यांकन भी किया जायेगा। आईआईटी कानपुर कार्यशाला मे डीन डाण् दीपक सिन्हा व विभागाध्यक्ष रचना चौधरी छात्र. छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र प्राक्षीए कार्तिका व निशांत का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts