दहेज के लिए कर डाली दूसरी पत्नी की भी हत्या, परिवार सहित फरार हुआ आरोपी पति



मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र में एक युवक ने दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर डाली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने पूरे परिवार सहित फरार हो गया। बताया जाता है युवक की पहली पत्नी की मौत भी संदिग्ध हालात में हुई थी। जिसे खुदकुशी का रूप दे दिया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक खिर्वा निवासी विकास की शादी वर्ष 2014 में गाजियाबाद जनपद के सैदपुर हुसैना गांव निवासी कविता के साथ हुई थी। वर्तमान समय में दंपति के दो बच्चे भी हैं। कविता के भाई बलराम का आरोप है कि शादी के बाद से ही विकास और उसके परिवार के लोग कविता को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। बलराम के मुताबिक बुधवार को वह अपनी बहन के मोबाइल पर कॉल करता रहा। लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। जिसके बाद बृहस्पतिवार की सुबह बलराम और उसके परिवार के लोग कविता की ससुराल पहुंचे। जहां भीड़ लगी हुई थी। भीतर जाकर देखा तो कविता की लाश पंखे से लटक रही थी। मायके वालों ने ससुराल के लोगों पर कविता की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के परिजनों ने उसके पति विकास, ससुर कंवरपाल, सास प्रकाशी और ननद कोमल सहित कई लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी है। वहीं घटना के बाद से सभी आरोपी घर से फरार हैं। बताया जाता है आरोपी विकास की पहली पत्नी की भी संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को खुदकुशी बताते हुए केस की फाइल बंद कर दी थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts