कोलकाता, 05 भारत। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी का विकल्प बनने के लिए कांग्रेस ने वामदलों और फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दिकी की नवगठित पार्टी इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) से गठबंधन तो कर लिया है लेकिन मंच पर एकसाथ आने से बच रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस सूत्रों ने बताया है कि फुरफुरा शरीफ के पीरजादे पर लग रहे सांप्रदायिकता के आरोपों से कांग्रेस अपनी छवि नहीं खराब करना चाहती। असम और पश्चिम बंगाल समेत अन्य चुनावी राज्यों में हिंदू मतदाताओं की नाराजगी झेलने के लिए पार्टी तैयार नहीं है। इसलिए निर्णय लिया गया है कि पश्चिम बंगाल की जिन 92 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार उतारेगी वहां चुनाव प्रचार के लिए आईएसएफ के किसी भी नेता को मंच पर जगह नहीं दी जाएगी। इसके अलावा जीत के लिए किसी तरह की मदद नहीं ली जाएगी।
No comments:
Post a Comment