शामली। शामली में खेत पर जा रहे युवक को बाइक सवार दो हमलावरों ने गोली मार दी। घायल युवक मेरठ यूनिवर्सिटी में बीबीए सेकेण्ड इयर का छात्र बताया जा रहा है, जिसे गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। घायल का आरोप है कि यूनिवर्सिटी की पुरानी रंजिश में उसपर जानलेवा हमला हुआ है।
आपकों बता दें कि झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव पुरमाफी निवासी किसान शिव कुमार का बेटा आशु चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ में बीबीए सेकेण्ड इयर का छात्र है। बताया जा रहा है कि आशु शुक्रवार की सबह करीब साढे 10 बजे गांव के पास ही अपने खेतों पर जा रहा है। आरोप है कि रास्ते में बाइक सवार दो युवक उसके पास पहंचे, जिन्होंने गाली-गलौच के बाद आशु पर गोली चला दी। पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना पर परिजन दौडते हुए मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घायल को सीएचसी झिंझाना पर भर्ती कराया। यहां से युवक को सीएचसी शामली और बाद में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। 
यूनिवर्सिटी की रंजिश में हुआ हमला
अस्पताल लाए गए घायल आशु काजला ने बताया कि डेढ़ साल पहले मेरठ यूनिवर्सिटी में छात्र गुटों की रंजिश में उसके साथ झगड़ा हुआ था। उस मामले में उसपर गोली चलाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। उसी मामले में उसपर जानलेवा हमला किया गया है। हमलावरों में से एक को उसने पहचान लिया है। उधर, इस मामले में प्राथमिक जांच पडताल में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। घायल छात्र को झिंझाना से सीएचसी शामली रेफर किया गया था। सीएचसी शामली से भी घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सीएचसी से इमरजेंसी ऑफिसर डा. अनुपम सक्सेना ने बताया कि संदिग्ध गन शॉट का मरीज आया था, जिसे उपचार के बाद हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। उधर, झिंझाना पुलिस भी घायल से पूछताछ करते हुए पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts