हाइटेक हुआ टीपी नगर थाना, एसएसपी ने किया उद्घाटन


मेरठ। हवालात से उठती दुर्गंध, कंबल में पड़े खटमल। यूपी के थानों की ऐसी तस्वीर तो आपने अक्सर देखी होगी। मगर मेरठ जिले के टीपी नगर थाने ने थानों की बदहाली की इस तस्वीर को पलट कर रख दिया है। आलम यह है कि थाने के हवालात तक को एसी से लैस कर दिया गया है। जिसके चलते अब पूरा थाना किसी कॉरपोरेट ऑफिस जैसा लगता है। बृहस्पतिवार को थाने के नए भवन का उद्घाटन करते हुए एसएसपी अजय साहनी ने इसे देश के टॉप 10 थानों में शामिल कराने का दावा किया।
बताते चलें पूर्व थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने जन सहयोग से काम कराते हुए टीपी नगर थाने की तस्वीर बदल दी ह जहां थाने को पूरी तरह वातानुकूलित कर दिया गया है। वहीं थाने का सारा रिकॉर्ड भी ऑनलाइन कर दिया गया है। महिला और पुरुष शौचालय से लेकर थाने का हवालात तक वातानुकूलित है। वहीं थानेदार का कमरा ऐसी जगह बनाया गया है, जहां से बैठकर पूरे थाने पर नजर रखी जा सकती है। इसी के साथ पूरे थाने को सीसीटीवी कैमरे से कवर किया गया है। एसएसपी अजय साहनी ने थाने के नए भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान पूर्व थाना प्रभारी विजय गुप्ता भी मौजूद रहे। एसएसपी अजय साहनी ने थाने की तारीफ करते हुए कहा कि वह थाने को देश के टॉप टेन थानों में शामिल कराने की कोशिश करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts