मेरठ। बुढ़ाना गेट पर जलकल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते क्षेत्रीय व्यापारियों के व्यापार चौपट हो गए हैं। अधिकारियों की उदासीनता से नाराज व्यापारियों ने मंगल पांडे की मूर्ति पर धरना देते हुए जमकर हंगामा किया। बुधवार को खंदक बाजार और सुभाष बाजार के व्यापारियों ने जलकल विभाग के खिलाफ हंगामा करते हुए मंगल पांडे की मूर्ति पर धरना दे दिया। क्षेत्रीय व्यापारी अंकुर गोयल ने बताया कि लॉकडाउन से पहले जलकल विभाग द्वारा क्षेत्र में खुदाई का काम शुरू किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि आज तक भी जलकल विभाग अपना काम पूरा नहीं कर सका है। जिसके चलते जहां व्यापारियों के व्यापार चौपट हो गए हैं। वहीं, आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं में कई लोग चोटिल हो चुके हैं। ऐसे में अब स्कूल खुलने के बाद छात्र-छात्राओं को भी चोट लगने का खतरा बना हुआ है। व्यापारियों ने कहा कि लॉकडाउन में पहले ही उनके व्यापार बर्बाद हो गए हैं। ऐसे में जगह-जगह खुदे गड्ढों के कारण ग्राहक भी अब उनके बाजार में आने से परहेज करने लगे हैं। व्यापारियों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि तमाम शिकायत के बावजूद कोई प्रशासनिक अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहा। व्यापारियों ने बाजार में धरना देते हुए इस समस्या के तत्काल समाधान की मांग की।
No comments:
Post a Comment