नई दिल्ली, 10 फरवरी। केंद्र सरकार ने साफ किया है कि तीन नए कृषि सुधार कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन में शामिल किसानों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा समन नहीं भेजा गया है।
राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने बताया कि जी नहीं, प्रदर्शन में शामिल किसानों को एनआईए द्वारा समन नहीं भेजा गया है।
दरअसल, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह सहित कई सदस्यों ने केंद्र सरकार से जानना चाहा था कि कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में शामिल किसानों को क्या एनआईए ने समन भेजा है। 
उल्लेखनीय है कि एनआईए का गठन आंतकवाद संबंधित मामलों की जांच के लिए हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts