पुलिस ने गोली मारकर दबोचा 25 हजार का इनामी



मेरठ। यूपी के मेरठ जिले की पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि 25 हजार का इनामी यह लुटेरा लूट की वारदातों को अंजाम देकर किसी मस्जिद में जाकर छिप जाता था। देर रात भी बदमाश एक मस्जिद से निकलकर अपने साथियों से मिलने जा रहा था। इसी दौरान उसका सामना पुलिस से हो गया। पकड़े गए बदमाश के पास से पिस्टल और कारतूस सहित बाइक बरामद की गई है।
दरअसल, देर रात एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए कंकरखेड़ा और जानी पुलिस ने एसओजी की टीम के साथ भोला रोड पर एक बदमाश की घेराबंदी की। इस दौरान बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम कंकरखेड़ा नंगलाताशी निवासी रिजवान उर्फ बंटी बताया। पुलिस के मुताबिक बंटी एक शातिर लुटेरा है, जो मेरठ के खरखौदा और मवाना सहित मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में हुई लूट की घटना में वांटेड चल रहा था। बदमाश के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित है। खास बात यह है कि लूट की वारदातों को अंजाम देने के बाद यह बदमाश किसी मस्जिद या जमात में चला जाता था। क्योंकि पुलिस ऐसे स्थान पर दबिश नहीं देती। इन दिनों भी यह बदमाश लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की नूमानिया मस्जिद में शरण लिए हुए था। देर रात वह अपने साथियों से मिलने के लिए निकला था। इसी बीच उसका पुलिस से सामना हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts