लाइसेंस रिन्यूअल के नाम पर अवैध वसूली कर रहा ड्रग्स विभागआशू शर्मा
मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार के प्रदेश अध्यक्ष पं. आशु शर्मा खैरनगर में दवाई व्यापार मंडल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि लाइसेंस रिन्यूअल के नाम पर ड्रग्स विभाग के अधिकारियों द्वारा दवा व्यापारियों का जो शोषण तथा उत्पीड़न हो रहा है उसे पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल बर्दाश्त नहीं करेगा। ड्रग्स विभाग के अधिकारियों कि शह पर कार्यालय में खुलेआम रिश्वतखोरी जैसा भ्रष्टाचार चल रहा है। रिश्वत न देने पर व्यापारियों को चक्कर कटाए जाते हैं, कागजों में कमी बता कर उत्पीड़न किया जाता है। मेडिकल स्टोर पर चेकिंग के नाम पर सैंपलिंग की जाती है। खैरनगर दवा बाजार मे संगठन सभी प्रकार के चेकिंग का खुला विरोध करेगा। इस दौरान खैरनगर दवाई व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर विष्णु कुमार, महामंत्री पद पर पियूष शर्मा, शिवोन गुप्ता कोषाध्यक्ष सहित 21 पदाधिकारी नियुक्त किए गए। पदाधिकारियों को व्यापारिक हितों में कार्य करने की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम का संचालन शहर अध्यक्ष हाजी शारिक ने किया। मुख्य रूप से सदर मंजीत सिंह कौछड़, जिला अध्यक्ष विजय ओबेरॉय, शन्नी गुप्ता, संजय शर्मा, मंसुर भाई, अनुज कुमार, मनीष शर्मा, अय्यूब कुरैशी, विजय राठी, आसिफ खान, नीरज कौशिक शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment