पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, आधा दर्जन टू व्हीलर बरामद



मेरठ। लालकुर्ती पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से आधा दर्जन चोरी के वाहन और हथियार बरामद किए गए हैं। हालांकि इस दौरान बदमाशों का एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश अब तक चोरी के दर्जनों वाहनों को सोतीगंज में ठिकाने लगा चुके हैं।
एएसपी कैंट सूरज राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टेलीफोन एक्सचेंज के निकट पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन अलग-अलग बाइकों पर सवार बदमाशों को रोका। इस दौरान एक बदमाश की बाइक स्लिप हो गई और वह पैदल ही मौके से फरार हो गया। जबकि दो बदमाशों को तीन बाइक सहित दबोच लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की दो अन्य बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की गईं। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम सुमित उर्फ सोनू उर्फ़ अनिल निवासी किना नगर भावनपुर और नितिन निवासी कटीरा जाफराबाद जिला हापुड़ बताए। बदमाशों ने अपने फरार साथी का नाम अनस उर्फ नस्सो निवासी खत्ता रोड बताया। एएसपी कैंट के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि दोनों बदमाश बेहद शातिर वाहन चोर हैं जो अब तक चोरी के दर्जनों वाहनों को सोती गंज में खपा चुके हैं। आज भी यह बदमाश सोतीगंज में चोरी की बाइक बेचने जा रहे थे, मगर इससे पहले ही पुलिस के हाथ चढ़ गए। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। बदमाशों से वाहन खरीदने वाले कबाड़ियों के विषय में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts