मेरठ। कोरोना की कमर तोडने के लिये शुक्रवार को जिले में दूसरे चरण के दूसरे दिन ३६ सत्रों के दौरान वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। इस दैारान कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना से बचाव का टीका लगवाया गया। शाम पांच बजे तक इस दौरान 4462 फ्रंट लाइन वर्करों में से 2576 वर्करों ने कोरोना का टीका लगवाया। जबकि 1886 फ्रंट लाइन वर्करों कोरेाना का टीका लगवाने के लिये नहीं पह़ुंचा । अगला चरण आगामी 18 फरवरी को चलाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया शुक्रवार को 4462 कोरोना योद्धाओं को पोर्टल के माध्यम से मैसेज भेजा गया। सुबह जिले के लिये कोल्ड चेन में 36सत्र चलाये गये। शाम पांच बजे तक निगम के 807 पुलिस विभाग के 749 आरएएफ के 189, होम गार्ड के155 व अन्य विभाग के 666 फ्रंट लाइन वर्करों ने कोरोना का टीका लगवाया। जिसका प्रतिशत 58 प्रतिशत रहा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा प्रवीण गौतम ने बताया गलत एंट्री के कारण 740 फ्रंट लाइन वर्कर टीकाकरण से वंचित रहे गये। 14 ऐसे फ्रंट लाइन वर्कर मिले जिनका नम्बर डूप्लीकेट था। 967 फ्रंट लाइन वर्करों ने टीका लगवाने से मना कर दिया। उन्होंने बताया जिन वर्करों को शुक्रवार केा टीका लगवाया गया है। उन्हें आगामी 28 दिन के बाद दूसरा टीका लगवाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment