कड़ी सुरक्षा के बीच लाई गई कोविशील्ड


- 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण अभियान


नोएडा, 14 जनवरी 2021 । बहु-प्रतिक्षित कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड मकर संक्रांति के दिन कड़ी सुरक्षा के बीच गौतमबुद्ध नगर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 39 स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वैक्सीन की पहली खेप उतारी गई। वैक्सीन की सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से ही वैक्सीन को कड़ी सुरक्षा के बीच जनपद के विभिन्न केंद्रों पर भेजा जाएगा।
कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खेप मेरठ से गौतमबुद्ध नगर लाई गई है। इस दौरान पुलिस और पीएसी के जवान भी तैनात रहे। अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से जनपद के वैक्सीन सेंटर तक वैक्सीन को पहुंचाया जाएगा।
25000 कोरोना वैक्सीन की डोज पहुंची
गौतमबुद्ध नगर 25000 कोरोना वैक्सीन की डोज पहुंच गई हैं। वैक्सीन के भंडारण के लिए 14 कोल्ड चेन केंद्रों की व्यवस्था की गई है। पहले चरण में गौतमबुद्ध नगर के आठ अस्पतालों में सिर्फ स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए इन आठ अस्पतालों में बूथ बनाये गये हैं। पहले दिन इन बूथ पर 800 स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वारियर्स का टीकाकरण किया जाएगा।
टीकाकरण में यह रहेगी व्यवस्था
हर टीकाकरण केंद्र पर तीन कमरों की व्यवस्था की गई है। पहला कमरा वेटिंग रूम होगा। दूसरे कमरे में टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के बाद संबंधित व्यक्ति को तीसरे कमरे में तीस मिनट तक रुकना होगा, ताकि अगर कोई साइड इफेक्ट हो तो उसका निदान किया जा सके। हालांकि, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। फिर भी पूरी तरह सावधानी बरती जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूरी तरह प्रशिक्षित किया जा चुका है।
 निर्धारित तापमान पर रखी गई वैक्सीन
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के अनुसार वैक्सीन को निर्धारित तापमान यानि 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर रखा गया है। इसके लिए डीप फ्रीजर की व्यवस्था पहले ही की जा चुकी है।
पोर्टल के जरिये चलेगा अभियान
 टीकाकरण अभियान पोर्टल के जरिये चलाया जाएगा। कहां और किस दिन कितने स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा, यह सब पोर्टल तय करेगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts