मेरठ। नए साल की शुरुआत एमडी पीवीवीएनएल अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने नई मुहिम के साथ की है। तीन माह तक के बकाएदारों के कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे। उपभोक्ता के घर जाकर अफसर-कर्मचारी बकाया बिल जमा करने का आग्रह करेंगे। इस मुहिम की शुरुआत एमडी ने पश्चिमांचल में घंटाघर बिजलीघर से टीमों को रवाना करके की। वह खुद भी उपभोक्ताओं के द्वार पर पहुंचे और हैप्पी न्यू ईयर कहकर बिजली बिल जमा करने का आग्रह किया। साथ ही समस्याएं भी जानी। एमडी पीवीवीएनएल अरविंद मल्लप्पा बंगारी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपभोक्ता के द्वार दस्तक मुहिम की शुरुआत कराने घंटाघर स्थित बिजलीघर पहुंचे। यहां मुख्य अभियंता मेरठ जोन एसबी यादव, अधीक्षण अभियंता शहर अशोक सिंह, अधिशासी अभियंता प्रथम मनोज कुमार, एसडीओ योगेंद्र कुमार मौजूद रहे। पहले एमडी ने संविदा कर्मचारियों को अभियान के बारे में समझाया। कहा कि बकाएदारों की सूची कनेक्शन काटने नहीं बल्कि उपभोक्ता से संबंध जोड़ने के लिए दी है। घर जाकर तीन माह तक तक के बकाएदारों से बिल जमा करने का आग्रह करें। शहर के सभी बिजलीघरों से अधिकारियों, अवर अभियंता, संविदा कर्मियों की टीमों को एमडी, मुख्य अभियंता मेरठ जोन व अधीक्षण अभियंता ने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए रवाना किया। मंगलपांडेनगर बिजलीघर से टीमों को मुख्य अभियंता मेरठ जोन व अधीक्षण अभियंता शहर तथा अधिशासी अभियंता द्वितीय सोनू रस्तोगी ने रवाना कराया। बिजली बकाएदारों के घरों पर दस्तक अभियान चलाया। ...और जब एमडी हुए नाराज अभियान के लिए टीमों को रवाना करने से पहले एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने संविदा कर्मियों से जानकारी ली कि जो अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत वह क्या करेंगे। कर्मचारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर एमडी नाराज हुए और कहा कि कर्मचारियों को जानकारी दें। वह सिर्फ बकाएदारों के कनेक्शन काटने का अभियान समझ रहे हैं। बाद में अधिशासी अभियंता मनोज कुमार और एसडीओ योगेंद्र कुमार ने कर्मचारियों को समझाया। एक लाख से अधिक के उपभोक्ताओं के यहां जाएंगे मुख्य अभियंता डिवीजन प्रथम में एक लाख से अधिक के पांच बकाएदार हैं। इनके यहां आज मुख्य अभियंता मेरठ जोन और अधीक्षण अभियंता शहर जाएंगे। उपभोक्ताओं से बकाया अदा करने की अपील करेंगे और बिजली को लेकर फीड बैक लेंगे।
No comments:
Post a Comment