फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से आग पर पाया काबू 




बुलंदशहर। बुलंदशहर के खुर्जा के सिटी स्टेशन सिटी मार्ग स्थित फूड फैक्ट्री में आग लग गई। जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। हालांकि कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन अभी फैक्ट्री संचालक ने नहीं लगाया है।
खुर्जा की पीली कोठी मोहल्ला निवासी सुनील गुप्ता आदर्श की सिटी स्टेशन मार्ग पर आदर्श फूड्स के नाम से फैक्ट्री है। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में मौजूद मजदूर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उन्होंने किसी तरह से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। आग को बढ़ता हुआ देख कर फैक्ट्री संचालक ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया। मौके पर पहुंची टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक फैक्ट्री में रखा सामान जल चुका था। फैक्ट्री संचालक द्वारा आग से कितने रुपए का नुकसान हुआ है। यह आंकलन अभी नहीं लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts