मेरठ। बच्चों को शिक्षा का पाठ पढाने वाले गुरू जी प्यार में धोखा खा बैठे। उन्हें जब हकीकत का पता चला तब तक वे तथाकथित प्रेमिका पर लाखोें रुपये लुटा चुके थे। जागृति विहार निवासी गुरुजी को जब पता चला कि उनसे प्रेमिका बनकर बात करने वाली कोई और नहीं प्रयागराज का रहने वाला युवक है तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। गुरू जी प्रेमिका बनी इस युवक से एक साल से इश्क लड़ा रहे थे। रोजाना घंटों बातें होती थी और जीने मरने की कसमें खाई जाती थी।
युवक भी युवती की भाषा में गुरुजी से बात करता था। राज खुलने के बाद दोनों पक्षों में हंगामा हुआ और मामला मारपीट तक पहुंचा। लेकिन अपनी इज्जत की खातिर गुरुजी को चुप होना पड़ा और वे खामोश हो गए। मामला थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति ​बिहार के सेक्टर 7 से जुड़ा हुआ है। वहीं जो युवक गुरुजी से युवती बनकर प्यार की पींगे बढ़ा रहा था। वह प्रयागराज के सलोरी क्षेत्र का रहने वाला है। साल भर पहले मामले की शुरुआत हुई प्रयागराज निवासी एक युवक ने जागृति विहार निवासी गुरु जी को मिस काल दी। गुरुजी ने जब मिस काल का जवाब में कॉल किया तो दूसरी तरफ से युवक ने युवती की आवाज में बात करनी शुरू कर दी। महीनों तक बात चलने के बाद गुरुजी भी तथाकथित प्रेमिका को अपना दिल दे बैठे। धीरे धीरे दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

 
इस दौरान दोनों में रोजाना घंटों प्यार की बातें होती और एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई जाने लगी। मामला यहां तक पहुंच गया कि फोन का रिचार्ज भी गुरुजी ने ही कराना शुरू कर दिया। जबकि कई बार शॉपिंग के लिए भी पैसे उसके बताए खाते में ट्रांसफर कराए। गत गुरूवार को आरोपी युवक ने गुरु जी को फोन किया और कहा कि वह मेरठ आ रही है। गुरुजी भी मिलने को बेचैन हो गए और उसको रिसीव करने के लिए स्टेशन पर पहुंच गए। ट्रेन आने पर गुरुजी ने फोन लगाया तो आरोपी युवक लड़की की आवाज में बात करता हुआ उनके सामने आ गया। यह देखकर गुरुजी के होश उड़ गए और हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान दोनों ओर से जमकर गहमागहमी हुई। अपनी इज्जत की खातिर गुरुजी बिना कुछ बोले वहां से निकल गए। आरोपी युवक ने फिर से गुरुजी को फोन किया और उनके घर पहुंच गया। इसके बाद गुरुजी अपना आपा खो बैठे और प्रेमिका बने युवक पर लात-घूंसों की बरसात कर दी। आसपास के लोगों ने ​दोनों को आपस में छुटवाया। बताया जाता है कि आरोपी युवक गुरुजी को ब्लैकमेल कर कुछ रुपये लेकर चला गया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts