मेरठ। करन पब्लिक स्कूल में चल रही करन क्रिकेट लीग में गुरूवार को खेले गये मैच में आरसीबी ने दूसरी जीत दर्ज की।उसने करन दिल्ली कैपिटल को तीन विकेट से हराया । करन दिल्ली कैपिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.1 ओवर में 180 पर पूरी टीम आऊट हो गयी। अंशुल ने 65 जतिन ने 40 रन बनाये। प्रज्ञा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट व आदित्य ने तीन विकेट प्राप्त किये। करन आरसीबी ने 35 ओवर में सात विकेट गंवा कर जीत के टारगेट का पूरा कर लिया। आदित्य ने शानदार 77 व ऊजैर ने38 प्रज्ञा ने 31 रन बनाये। निखिल व हैप्पी ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। आयोजक सचिव ने बताया आज दो मैच खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment