आगामी पांच दिनों में शहरी व ग्रामीण दोनो क्षेत्रों में कराये एन्टी लार्वा छिडकाव, सैनेटाईजेशन व फोगिंग
 जिलाधिकारी ने की जनपद में डेंगू की रोकथाम, बचाव व नियंत्रण के संबंध में बैठक

 

मेरठ। जनपद में डेंगू की रोकथाम, बचाव व नियंत्रण के संबंध में आहूत बैठक में जिलाधिकारी के बालाजी ने स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग व नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह आगामी पांच दिनों में शहरी व ग्रामीण दोनो क्षेत्रों में एन्टी लार्वा छिडकाव, सैनेटाईजेशन व फोगिंग कराये। उन्होने कहा कि आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। हर रविवार मच्छर पर वार अभियान जनपद में चलाया जाये। उन्हंोने सभी विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों के संदर्भ मेें कार्य करने के लिए कहा।

जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि हर रविवार मच्छर पर वार अभियान जनपद में चलाया जाये तथा प्रत्येक सप्ताह में एक दिन घरों की साफ.सफाई, पानी को एक जगह इक_ा न होने देना, पक्षियों के पानी के बर्तन की साफ.सफाई एवं पूरे बांह के कपडों को पहनने के लिए आमजन को जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि बचाव ही बेहतर उपाय है।
जिलाधिकारी के बालाजी ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में बने ओवर हैड टैंक की नियमित सफाई कराये अगर कहीं पम्प खराब है तो उसकी मरम्मत प्राथमिकता पर करायी जाये तथा यदि पाइप लाईन का कार्य कहीं किया जा रहा है तो पाइप लाईन बिछाते समय गडडो को तुरंत बंद करा दिया जाये ताकि जलभराव न हो पाये।
जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सभी मौहल्लों में सफाई व कूडा निस्तारण की सुदृढ व्यवस्था करें। मलिन बस्तियों व अन्य स्थानों पर जहां प्रजनन स्थल अत्यधिक जल संग्रहित होने के कारण बहुतायत में पाये जाते है वहंा जल संग्रहण को समाप्त कराया जाये।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिकित्सालय परिसर व उसके आसपास आवासीय भवनों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित किया जाये तथा चिकित्सालयों में मच्छरदानी युक्त 10 बैड का आईसोलेशन वार्ड डेंगू रोगियों के लिए आरक्षित रखा जाये। अगर कहीं कोई डेंगू पाजिटीव मरीज मिलता है तो उसकी कोरोना की जांच भी अवश्य करायी जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर निगम व नगर निकायों से समन्वय कर शहरी व ग्रामीण दोनो क्षेत्रो में एन्टी लार्वा छिडकाव, सैनेटाईजेशन व फोगिग का कार्य प्राथमिकता पर कराये। उन्होने निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्रों में मच्छर प्रजनन के स्रोतंो जैसे एयर कंडीशन, रेफ्रिजरेटर के पीछे कन्डनसेशन प्लेट, बाल्टी, टिन्स अन्य उपभोज्य सामान, कूलर, खुले पडे जल की सफाई करायी जाये तथा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाये।
सीडीओ ने पंचायती राज विभाग, मनोरंजन कर विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग आदि के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित कार्य कराने के लिए कहा।इस अवसर पर सीडीओ ईशा दुहन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मदन सिंह गर्ब्याल, सीएमओ डा, राजकुमारए जिला मलेरिया अधिकारी डा सत्य प्रकाश डा अशोक तालियान, बीएसए सत्येन्द्र ढ़ाका सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts