समीक्षा बैठक में दिया योजना के प्रचार प्रसार पर जोर


शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना में शत प्रतिशत लाभ देने के निर्देश संबंधित अफसरों को दिए और कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में योजना के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रचार प्रसार किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित समस्त व्यक्तियों के शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। अत: शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग एवं आई.डी.एस.पी. विभागों द्वारा चिकित्सा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा। उन्होंने जनपद में आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत कार्य कर रहे जन सेवा केन्द्र संचालकों के सम्बन्ध सूचना उपलब्ध कराये जाने के लिए जन सेवा केन्द्र के मैनेजरों को निर्देश दिये, जिससे जन सेवा केन्द्र संचालकों को गांव गांव भेजकर शीघ्र ही गोल्डन कार्ड बनवाये जा सकें। साथ ही उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी को गांव-गांव में योजना का प्रचार प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वी.बी.ढाका ने बताया जनपद शामली में कुल ४८६९५ परिवार आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत लाभान्वित हैं, जिनमें से कुल २७५७६ परिवार शहरी क्षेत्रों  एवं २१११९  परिवार ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। इस प्रकार ०५ लाभार्थी प्रति परिवार के अनुसार शहरी क्षेत्रों में लगभग १.३७ लाख  लाभार्थियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल १.०५ लाख लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने हैं। जनपद में अभी तक कुल ५९३६५ गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं। वर्तमान में राज्य में गोल्डन कार्ड बनाये जाने के मामले में जनपद द्वितीय स्थान पर है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शम्भू नाथ तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वी.बी.ढाका, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी, आयुष्मान भारत योजना टीम,एवं सी.एस.सी.-एस.पी.वी. मैनेजर उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts