दिसंबर में भी लागू रहेगा अलर्ट, जिला प्रशासन का निर्णय

निजी और सरकारी चिकित्सालयों में 1000 एल-2 बेड

नौ एचएफएनसी और 88 वेंटीलेटर की भी है व्यवस्था


गाजियाबाद। कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जारी नवंबर अलर्ट को दिसंबर में भी जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही जनपद में मामले बढ़ने की आशंका से तीन एल-1 कोविड अस्पतालों में 1100 बेड तैयार करा लिए गए हैं। जिलाधिकारी डा. अजय शंकर पांडेय ने बताया एल-2 श्रेणी के 1000 बेड भी तैयार हैं। इनमें से 176 बेड (संयुक्त जिला चिकित्सालय और ईएसआईसी) सरकारी चिकित्सालयों में और 800 से अधिक बेड निजी कोविड अस्पतालों में हैं। सरकारी चिकित्सालयों में 43 और निजी चिकित्सालयों मे 45 वेंटीलेटरों के साथ नौ एनएफएनसी (हाई फ्लो नोजल कैनुअला) की व्यवस्था जनपद में हैं। बता दें कि कोविड के मामलों में शरीर में ऑक्सीजन का लेबल कम होने पर एचएफएनसी से ऑक्सीजन देना काफी कारगर साबित हो रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि दिसंबर अलर्ट के लिए जनपद में एसआरएम यूनिवर्सिटी, आईएमएस कॉलेज और दिव्य ज्योति नर्सिंग होम में एल-1 कैटेगरी के 1100 बेड तैयार कराए गए हैं। इसी प्रकार एल- 2 के लिए संजय नगर संयुक्त चिकित्सालय में 76 बेड, ईएसआईसी, साहिबाबाद में 100 बेड के अतिरिक्त निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों में भी 800 बेड की व्यवस्था कराई जा रही है। सरकारी अस्पतालों में 43 वेंटिलेटर एवं निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों में 45 वेंटिलेटरों की व्यवस्था कराई जा रही है । इसके अतिरिक्त चिकित्सालयों में नौ एचएफएनसी की भी व्यवस्था की गई, जो कोविड-19 के संक्रमित मरीजों को वेंटीलेटर से पूर्व दी जाती है।
उन्होंने बताया माह नवंबर, 2020 की तरह माह दिसम्बर में यदि कोई संक्रमण की आपदा आती है तो उसके लिए 1000 मरीजों के लिए दवाइयां उपलब्ध हैं। अभी तक प्रतिदिन 3100 टेस्टिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे माह नवंबर में 4000 तक बढ़ा दिया गया था, जो दिसम्बर में भी जारी रहेगा। साथ ही विपरीत परिस्थितियां पड़ने पर टेस्टिंग को 6000 तक किया जा सकता है। इसी प्रकार आरआरटी (रेपिड रेस्पांस टीम) की 15 टीमें वर्तमान में कार्य कर रही हैं आपदा आने पर आरआरटी की 25 टीमें लगाई जा सकती हैं। सर्विलांस में लगी टीमों को सक्रिय किया जा रहा है। माह नवंबर 2020 में सर्विलांस में लगी टीमों की संख्या 861 है, जिसे माह दिसम्बर में बढ़ाकर 1000 किए जाने की योजना है।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने- अपने कार्यालयों में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के संबंध में अपने स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। सभी के द्वारा अपने-अपने कार्यालयों को नियमित रूप से सैनिटाइज करने की व्यवस्था, सरकारी कार्य करते हुए दो गज की दूरी एवं मास्क का प्रयोग सभी कार्यालयों में आवश्यक रूप से सुनिश्चित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts