मेरठ । करन पब्लिक स्कूल के  मैदान पर चल रहे अरूण सिंह अन्ना इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गये मैच में गांधी बाग एकेडमी व करन क्रिकेट एकडेमी ने अपने- अपने लीग मैच जीत कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। 
 पहले  मैच जेएमएस वर्ल्ड स्कूल पब्लिक  स्कूल हापुड बनाम गांधी बाग क्रिकेट एकडेमी के बीच खेला गया। जेएमएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में 101 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गयी। अदनान ने 29 जुनैद ने 25 रन बनाए। अभिषेक ने पांच विकेट प्राप्त किये। गांधी बाग की टीम ने 15.1 ओवर में  जीत के टारगेट का पूरा कर लिया। राहुल ने 40 इंजाम ने 37 रन बनाये।मैन आफ दी मैच अभिषेक रहे। दूसरा मैच करन क्रिकेट एकडेमी बनाम मसूरी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। करन एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर175 रनों को स्कोर खडा किया। हर्षित ने 73 अदनान ने 35रन  बनाए। । बैटिंग करने के लिये उतरी मसूरी एकेडमी की टीम 19.5ओवर में 165रन ही बना सकी। अभिषेक ने 55 शहजाद ने 48 रन बनाये। असद ने असद, यदु व नाहिद ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार हर्षित को दिया गया। मुख्य अतिथि रजनीश कौशल ने खिलाडियों को पुरूस्कार वितरित किेये।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts