शिक्षा के साथ कोविड.19 के अनुपालन की रिपोर्ट मांगी जा रही
छात्रों को पढाई के नुकसान से बचाने के लिये हर स्कूलों से रिपोर्ट ले रहा यूपी बोर्ड
By News Prahari -
शिक्षा के साथ कोविड.19 के अनुपालन की रिपोर्ट मांगी जा रही
बता दें जिले में यूपी बोर्ड के स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई चल रही हैए वहीं सीबीएसई ओर आईसीएसई के स्कूल फिलहाल 10वीं व 12वीं के छात्रण्छात्राओं को ही स्कूल बुला रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में मिली अब तक की सूचना के अनुसार जिले में 545 स्कूल खुल चुके हैं। बहुत स्कूलों ने अभी भी सूचना नहीं दी हैए जबकि स्कूल खुलने की संख्या ज्यादा है। जिन 20 बिंदुओं पर सूचना मांगी जा रही है उनमेंए मंडल का नामए जिले का नामए कुल विद्यालयों की संख्याए विद्यालयों में उपस्थित शिक्षकों की कुल संख्याए कक्षा 9 से 12वीं तक उपस्थित छात्रों की कुल संख्याए स्कूल परिसर में सभी स्थानों, फर्नीचर, उपकरणों, स्टेशनरी,प्रयोगशालाओं, रसोईघर, कैंटीन, पुस्तकालय आदि की अच्छी तरह सफाई एवं कीटाणु शोषण की व्यवस्था कितने विद्यालयों में कर ली गई है। शारीरिक दूरी के अनुसार विद्यालय में प्रथम पाली में कक्षा 9 10 व द्वितीय पाली में कक्षा 11. 12 के 50-50 फीसद छात्र छात्राओं को आमंत्रित करने व कक्षाओं में 6 फीट की दूरी के साथ शारीरिक दूरी के साथ बैठाने की व्यवस्था कितने विद्यालयों में कर ली गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...
No comments:
Post a Comment