मेरठ। सदर बाजार स्थित एक फोटो स्टेट की दुकान पर सटटे की जानकारी पर पुलिस ने छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी के निर्देश पर इन दिनों आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत एसपी सिटी एवं एएसपी कैन्ट के निर्देशन मे थाना सदर बाजार व सर्विलांस की टीम द्वारा चेंकिग के दौरान मैच पर सट्टा लगा रहे बुकी व फन्टर को न्यू मार्किट थाना सदर बाजार मेरठ क्षेत्र में उदित पोपली की फोटो स्टेट की दुकान के अन्दर से दो लोगों को गिरफ्तार किया।
इनके पास से सट्टा कराने के उपकरण, 2 मोबाइल फोन व2 कैलकुलेटर, क्रिकेट एक्सचेंज, साफ्टवेयर व दो लाख 13 हजार चार सौ रूपये बरामद हुए। पुलिस छापे के दौरान एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना सदर बाजार में सार्वजनिक जुआ अधि० व 66 आईटी एक्ट के तहत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ पर आनलाईन सट्टा करने वाले बडे बुकियों के सम्बन्ध में महत्तवपूर्ण जानकारी मिली है। जिनकी गिरफ्तारी अलग से टीम गठित की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में उदित पोपली पुत्र राजेन्द्र कुमार पोपली निवासी राठी अपार्टमेन्ट साकेत थाना सिविल लाईन मेरठ। सुमित खन्ना पुत्र रामनरायण निवासी  एमडीए कालोनी बेगमबाग थाना लालकुर्ती मेरठ और पीयुष माहेश्वरी उर्फ लड्डू पुत्र बिहारी लाल माहेश्वरी निवासी घरौदा अपार्टमेन्ट श्रेष्ठ बिहार थाना आनन्द बिहार दिल्ली पुलिस छापे के दौरान भाग निकला।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts