आज तक सभी को देना होगा चिकित्सकों व हेल्थ वर्करों को डाटा
मेरठ। फरवरी 2021 में जिले में कोरोना का टीकाकरण आरंभ होना है। जिसके लिये स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी तेजी से आरंभ कर दी है। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मेगा प्लान तैयार कर लिया है। सरकार के आदेश के बाद सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों, क्लीनिकों, नॄसग कालेजों एवं हेल्थ वर्करों का डाटा एकत्र किया जा रहा है। इसके लिये जिला अस्पताल, सीएमओ कार्यालय व मेडिकल कालेज में ट्रैनिंग आरंभ हो गयी है।
जिला प्रतिरक्षरण अधिकारी डा प्रवीन गौतम ने बताया जिले में अगले साल फरवरी माह से कोरोना का टीकाकरण शुरू होना है, इसके लिये जिले के१२ ब्लाॉक में स्थित सीएसची ,पीएचसी, यूपीएचसी मे तैनात चिकित्सकों, हैल्थ वर्करों के साथ वहां पर स्थिति प्राईवेट नर्सिंग होम के यहां तैनात हेल्थ वर्करों का डाटा पूरे बायों डाटा के साथ एकत्र किया जा रहा है। इसके लिये सीएमओ कार्यालय में सभी १२ ब्लॉक के प्रभारियों को बकायदा रविवार तक डाटा एकत्र करने के निर्देश दिये गये है। जिसके लिए स्वास्थ्यकॢमयों के साथ बैठक कर मेगा प्लान बनाया गया है। मेडिकल कालेज स्थित सभागार में आयोजित मीटिंग में पहली पाली में नॄसग होम एसोसिएशन और लैब संचालकों ने भाग लिया जिसमें प्रशासन ने उनसे उपलब्ध संसाधनों का विवरण मांगा है। दूसरी पाली में आइएमए, आयुर्वेद, होमियोपैथ एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति के डाक्टरों से उनके स्टॉफ का डाटा मांगा गया है। एसीएमओ डा. प्रवीण गौतम ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से उन्हें कोरोना टीकाकरण से संबंधित गाइडलाइन की जानकारी दी, साथ ही २५ अक्टूबर आज तक सभी जानकारियों को साझा करने के लिए कहा।
निजी व सरकारी वकर्स का डेटा मांगा
सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सभी जिलों को पत्र भेजकर टीकाकरण के लिए तैयार रहने को कहा है. सरकारी एवं निजी अस्पतालों, क्लीनिकों, नॄसग कालेजों एवं हेल्थ वर्करों की रिपोर्ट मांगी गई है। स्वास्थ्य विभाग निजी डाक्टरों के साथ बैठककर उन्हें टीकाकरण में साथ देने के लिए कहा। स्वास्थ्य विभाग विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत नर्सों, आशा कार्यकत्रियों, पैरामेडिकल स्टाफ, अध्ययरत मेडिकल छात्रों एवं उपलब्ध स्किल्ड लोगों की जानकारी जुटाकर शासन की वेबसाइड पर अपलोड करेगा।
ये है तैयारी
डा. प्रवीण गौतम ने बताया टीकाकरण के लिये विभाग की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिले की 28 कोल्ड चेन डिपो में इस्टैबलाइजर, रेफ्रीजरेटर, डीप फ्र ीजर एवं वैक्सीन करियर बाक्स को मेंटेन किया जा रहा है। उन्होंने बताया मेडिकल कालेज स्थित अपर निदेशक स्वास्थ्य कार्यालय में बड़ा वैक्सीन डिपो हैए जहां से पांच जिलों में वैक्सीन भेजी जाएगी। अगर टीकाकरण वैक्सीन के लिये अन्य सामान की जरूरत पडेगी तो उसके लिये योजना बना ली गयी है।
No comments:
Post a Comment