बागपत।  बिनौली थानाक्षेत्र में किसान की निर्मम हत्या कर दी गई। किसान का शव उसके ही खेत में पड़ा मिला। हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
बिनौली थाना क्षेत्र के बड़ावद गांव में किसान रामफल कश्यप 54 ने अपने खेत में सब्जी की फसल लगा रखी है। मंगलवार सुबह खेत में उसका शव पड़ा मिला। आसपास के किसानों ने उसके परिवार और पुलिस को जानकारी दी। 

सीओ सदर ओमपाल सिंह और बिनौली इंस्पेक्टर रवेंद्र यादव घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक किसान के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। सीओ का कहना है कि जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts