सुबह के समय दिया घटना को अंजाम
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के खतौली रोड पर स्थित एक मकान में रविवार की सुबह एक व्यक्ति ने गृहक्लेश के चलते अपनी पत्नि की गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने आरोपी पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमक र हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव क ो अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है।
खालापार निवासी हाजी अब्दुल सलीम की लडकी खुशनुमा का निकाह २००७ में खतौली निवासी अब्दुल करीम के पुत्र फिरोज के साथ हुआ था। खुशनुमा के दो बच्चे महक व साकिर थे। रविवार की सुबह घर पर पति व पत्नि के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढा कि फिरोज ने खुशनुमा की गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसपी क्राइम दुर्वेश ,सीओ आशीष प्रताप सिंह व कोतवाल एचएनसिह ने मौके पर पहुंचे। खुशनुमा का शव खुन से लथपथ पडा था। वही फिरोज मौके से फरार हो गया। वही हत्या की जानकारी मिलते ही खुशनुमा का परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा। किसी तरह पुलिस अधिकारियों ने परिजनो को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
No comments:
Post a Comment