सैन्ट्रल मार्केट में सडक के दोनो ओर होगा सौदर्यीकरण.सीडीओ
हापुड अड्डे से 200 मीटर की परिधि में ऑटो एवं ई.रिक्शा को प्रतिबंधित किया गया
मेरठ ।जिला व्यापार बंधु की बैठक विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। सीडीओ ईषा दुहन ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा। बैठक में सैन्ट्रल मार्केट में सडक के दोनो ओर सौदर्यीकरण कराने पर नगरायुक्त नगर निगम ने सहमति दी है। पुलिस द्वारा बताया गया कि गमछा व चुनरी पहने आमजन का चालान नहीं काटा जा रहा है। हापुड अड्डे से 200 मीटर की परिधि में ऑटो एवं ई.रिक्षा को प्रतिबंधित किया गया है।
बैठक में राजकीय इंटर कालेज की दीवार पर सडक की ओर अवैध अतिक्रमण को हटाकर गाडियों के लिए पार्किंग निर्माण कराने की मांग पर नगरायुक्त ने कहा कि इस कार्य को कराया जायेगा। शिव चैक छीपी टैंक चैराहे पर एक पेशाब घर बनवाने की मांग पर नगरायुक्त ने कहा कि यह कार्य अगले महीने तक पूर्ण करा लिया जायेगा। वहीं सकौती गन्ना मिल बाजार में रोड पर बरसात का पानी की निकासी के संदर्भ में नगरायुक्त ने कहा कि यह कार्य भी समन्वय कर कराया जायेगा।

बैठक का संचालन करते हुये डिप्टी कमिष्नर प्रषासन वाणिज्य कर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि हापुड अड्डे चैराहे से गोला कुआं रोड की ओर एक मेनहॉल जो कि काफी समय से खुला पडा था उसको ठीक करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि हापुड रोड इमलियान की पुलिया के सामने चैराहे के पास डिवाईडर के टूटे रैलिंग व हापुड रोड से गढ रोड की ओर डिवाईडर को भी नगर निगम द्वारा ठीक कराने की सहमति दी गयी है।
उन्होने बताया कि व्यापारियों की मांग पर जवाहर क्वाटर्स गली नंबर 2 टायर वली गली पैठ एरिया थाना लालकुर्ती से अतिक्रमण हटाने के लिए नगरायुक्त द्वारा तिथि निर्धारित की जायेगी तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा अभियान में पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया गया है। गगोल रोड हवाई पट्टी सोफिया स्कूल के पास वाली रोड पर एक पुलिस चैकी बनाये जाने की मांग पर उन्होने कहा कि इस प्र्रकरण को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर इसका निस्तारण कराया जायेगा।
हापुड अड्डे के आसपास ई.रिक्शा को हटाये जाने की मांग पर उपस्थित पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया कि पुलिस द्वारा हापुड अड्डे से 200 मीटर की परिधि में सभी प्रकार के ऑटो एवं ई.रिक्शा को प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा 160 ई.रिक्शा तथा 313 ऑटो के चालान किये गये और 3 ई.रिक्शा व 4 ऑटो के विरूद्ध सीज की कार्यवाही की गयी।रोड पर मॉस्क चैकिंग के दौरान गमछा व चुनरी पहनने वाले आम जनता का चालान पुलिस द्वारा नहीं काटे जाने की मांग पर उपस्थित पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया कि पुलिस द्वारा गमछा व चुनरी पहने आमजन का चालान नहीं काटा जा रहा है।इस अवसर पर एलडीएम संजय कुमार, जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार, एसएचओ सिविल लाईन, व्यापारी विनीत अग्रवाल शारदा कमल ठाकुर, विपुल सिंघल, विष्णु दत्त पाराशर, राजीव गुप्ता, सुधांषु कंसल, मौ, अतीक अलवी, विनोद त्यागी, अतुल गुप्ता, विनेश जैन, गोपाल अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी व व्यापारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment