शहीदों की याद में गगोल में हुआ हवन



मेरठ। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीर क्रांतिकारियों की याद में गांव गगोल स्थित शहीद स्मारक पर हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य यजमान मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अमर शहीद धन सिंह कोतवाल के नेतृत्व में आज़ादी के संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले शहीद राम सहाय, घसीटा सिंह, रम्मन सिंह, हरजस सिंह, हिम्मत सिंह, कढेरा सिंह, शिब्बा सिंह, बैरम सिंह, दरबा सिंह ने 1857में ग्राम गगोल से क्रांति की अलख जगाई थी। ब्रिटिश सरकार ने मुकदमा चलाकर दशहरा के दिन वीर शहीदों को पीपल के पेड़ पर फांसी पर लटका दिया था। तभी से आज तक गगोल गांव में दशहरा नहीं मनाया जाता है। विधायक सोमेंद्र तोमर ने कहा कि हम सभी को देशभक्ति की भावना को सर्वोपरि रखते हुए सदैव समाज और देश हित में कार्य करना चाहिए। हवन के पश्चात शांति पाठ कर शहीदों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख नितिन कसाना, ओमप्रकाश चेयरमैन, राजकुमार, महेंद्र, ईश्वर सिंह, कर्मवीर गुमी, मंगलू फौजी, भोपाल, राजदीप, गुड्डू गगोल, सनोज, प्रदीप, अमित मोतला, पप्पू गुर्जर, रामपाल सिंह अमरीश चपराना, संदीप, परमेश आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts