मेरठ ।मेरठ में खरखौदा के जमुना नगर में पबजी खेलने के लिए मोबाइल न देने पर बेटे के सिर पर खून सवार हो गया। उसने अपने पिता की गर्दन छुरे से रेत दी। इसके बाद खुद की गर्दन पर भी छुरा मार लिया। दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।
किठौर सीओ देवेश कुमार ने बताया कि जमुना नगर का रहने वाले  आमिर  ने गुरुवार सुबह करीब 11 बजे पिता इरफान से पबजी खेलने के लिए मोबाइल मांगा। पिता ने मोबाइल देने से इनकार कर दिया। इस पर तैश में आकर आमिर कमरे में गया। छुरा निकालकर लाया और पिता के गर्दन व पैर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इसके बाद आमिर ने अपनी गर्दन पर भी चाकू मार लिया।
लहूलुहान पिता-पुत्र जमीन पर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर दौड़े। दोनों को एमसीसी हॉस्पिटल ले गए। यहां से मेडिकल रेफर कर दिया। आमिर की हालत नाजुक बताई गई है। सीओ ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है। 
13अक्तूबर को पल्लवपुरम क्षेत्र में मोबाइल गेम को लेकर बहन से विवाद होने के बाद ११ साल के बच्चे ने फांसी लगा ली थी। हालांकि अब उसकी हालत ठीक है। घटना उस वक्त हुई जब बच्चे के पिता मेडिकल स्टोर पर थे और मां सब्जी लेने मार्केट गई हुई थी। उनके पीछे मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया था। साल-2017 में शामली में ब्लू व्हेल गेम के चक्कर में एक बच्चे ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी।
वेबसाइट से डाउनलोड कर रहे गेम
पिछले दिनों चाइनीज एप पबजी को केंद्र सरकार के आदेश पर प्ले स्टोर से हटा दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि यह गेम अभी कुछ वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां से इसे डाउनलोड कर खेला जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts