जांच के लिए एम्‍स में भर्ती


मेरठ । मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजेंद्र अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्‍हें जांच के लिए एम्स में भर्ती किया गया है। रविवार को आई सूचना ने भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चिंता में डाल दिया। हर कोई उनका हाल जानने के लिए उत्‍सुक रहा।
इसके पूर्व में भी मेरठ में कुछ भाजपा नेता कोरोना पाजिटिव पाए गए थे।  सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि अब वे स्‍वस्‍थ हैं और उनकी रिपोर्ट ए सिंप्‍टोमेटिक है। जल्‍द ही वे इस जंग को जीत लेंगे। साथ ही उन्‍होंने यह अपील भी की है कि बीते दिनों जो लोग उनके संपर्क में रहे हैं, उन्‍हें भी एहतियात बरतते हुए अपनी कोरोना जांच करा लेनी चाहिए।
रविवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव के बाद उनके हाल जानने के लिए उनके शुभचिंतकों का तांता लग गया। स्‍वजन के मुताबिक कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद राजेंद्र अग्रवाल को दिल्‍ली के एम्‍स में इलाज के लिए भर्ती कराया है। अब ऐसे में उन लोगों को भी अपनी जांच करानी होगी, जो भी बीतेे दिनों उनके संपर्क में थे। ऐसे लोगों को अब होम आइसोलेट होना पड़ेगा। गौरतलब है कि बीते दिनों रालोद के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष जयंत चौधरी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उन्‍होंने स्‍वयं इसकी जानकारी ट्वीट करके दी थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts