मेरठ। एम एल फिल्म प्रोडक्शन के तत्वावधान में बुधवार को गढ़ रोड स्थित सेवन एलेवेन होटल में मिस्टर और मिस इंडिया २०२० का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता उर्वसी सिंह और मनमानियां सोंग फेम यश राज ने रिबन काटकर किया। जिसमे मॉडलिंग और डांस कम्पटीशन आयोजित किया गया। मिस इंडिया का ख़िताब सरधना मेरठ की विशाखा जैन के नाम रहा व उपविजेता नेहा गंगवार बरेली और शिखा हरदोई से रही।वही मि इंडिया का ख़िताब अनस अन्सारी ने अपने नाम किया उपविजेता देव तोमर और अनुराग त्यागी ने रहे व सुपर मॉडल पीलीभीत से प्रगति पांडे और सहारनपुर से सचिन नामदेव व आर्यन रहे। डांस का जजमेंट आदित्य वाइब्रेट ने किया। मॉडल के फैशन डिजाइनर और कोरियोग्राफर मोहम्मद जावेद, शांतनु तेजवाल, प्रिंसी जैन, सैफू सैफी, रहे मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका राणा व मोनिका यादव रही। एंकर नैना गुलाटी व आयोजक पारुल चौहान रही और मैनेजमेंट गीता शर्मा ने किया। मॉडलिंग का जजमेंट प्रिंसेस ऑफ़ इंडिया २०१९ पूजा सिंह गौरी शर्मा मिस इंडिया ब्यूटीफुल और इकरार मलिक मिस्टर इंडिया रनअप २०१९ ने किया आयोजक प्रबंधक रोहित कुमार लिसाड़ी ने बताया हापुड़ का शो २२ नवंबर और मिव मिसव यूव पीव का शो ३० नवम्बर को मेरठ मे किया जायेगा कार्यक्रम मे पुष्पांजलि, मुकेश ठाकुर, माही,नीलम, आदित्य गुप्ता, विपुल सिंघल, राजेंद्र चौहान, राधेश्याम गुप्ता, विशाल खरवार, विशाल चौधरी, साक्षी लाकरा,अरुण कुमार,अनिल कुमार, सुशांत कुमार डांस कोरियोग्राफर जाकिर हुसैन आदि को सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment